ETV Bharat / state

Motihari News : बंजरिया के दक्षिणी फुलवार में दो जगहों पर टूटा बंगरी नदी का बांध, सताने लगा बाढ़ का डर

मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड स्थित फुलवार दक्षिणी पंचायत में बीती रात बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध दो जगहों पर टूट गया है. एक तटबंध पर मरम्मति काम रातोरात शुरु किया गया, जबकि दूसरे तटबंध पर पानी का बहाव तेज होने के कारण मरम्मति काम नहीं हो पा रहा है.

टूटा बंगरी नदी का तटबंध
टूटा बंगरी नदी का तटबंध
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 12:02 PM IST

टूटा बंगरी नदी का बांध

मोतिहारीः नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियां उफान पर हैं. कई नदियों के तटबंधों पर पानी का दबाव बना हुआ है. जिला के बंजरिया प्रखंड स्थित फुलवार दक्षिणी पंचायत में बीती रात बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध दो जगहों पर टूट गया है. तटबंध टूटने की जानकारी मिलने पर रात में ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक जगह पर टूटे हुए तटबंध की मरम्मति काम शुरु किया गया.

ये भी पढ़ेंः Flood In Motihari : बागमती और लालबकेया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, पताही प्रखंड के निचले इलाकों में फैला पानी

विभाग ने पहले नहीं दिया ध्यान- ग्रामीण: ग्रामीणों के अनुसार तटबंध पर अभी भी कई जगहों से पानी का रिसाव हो रहा है. इसलिए तटबंध पर अभी खतरा बना हुआ है. ग्रामीण प्रभात कुमार और अजीत सिंह बब्लू ने बताया कि बांध की जर्जर स्थिति के बारे में जल निस्सरण विभाग को पहले ही बताया गया था. नदी में बाढ़ का पानी आने के बाद भी विभाग ने बांध की सुरक्षा का उपाय नहीं किया. इस कारण बंगरी नदी का बांध टूटा है. अभी भी तटबंध पर खतरा बना हुआ है, क्योंकि कई जगह से पानी का रिसाव हो रहा है.

नगदाहा के पास दो जगहों पर टूटा तटबंधः सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने बताया कि रात में फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास तटबंध टूटने की जानकारी मिली थी, उसी समय जल निस्सरण विभाग के इंजीनियर्स के साथ वहां पहुंचा, दो जगहों पर बांध टूटा है. एक जगह लगभग 12 फीट और एक जगह लगभग 20 फीट टूटा हुआ है. जहां कम दूरी में बांध टूटा है. वहां के तटबंध के मरम्मत का कार्य रात में ही शुरु कर दिया गया. वहीं दूसरी जगह जहां ज्यादा टूटा हुआ है. वहां पानी का बहाव काफी तेज है. इसलिए उसका मरम्मति कार्य कराना अभी मुश्किल है.

"फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास दो जगह तटबंध टूटा है, एक पर मरम्मति कार्य हो रहा है, दूसरे तटबंध पर पानी का बहाव तेज है, इसलिए कार्य होना संभव नहीं है"- श्रेष्ठ अनुपम, सदर एसडीओ

बाढ़ आने की संभावना से सहमे ग्रामीणः आपको बता दें कि फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध टूटने से पानी काफी तेजी से फैलने लगा है. खेतों में पानी फैलने से फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है. वहीं आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इस इलाके के कई गांवों में बाढ़ आने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है. जिस कारण ग्रामीण सहमे हुए हैं.

टूटा बंगरी नदी का बांध

मोतिहारीः नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियां उफान पर हैं. कई नदियों के तटबंधों पर पानी का दबाव बना हुआ है. जिला के बंजरिया प्रखंड स्थित फुलवार दक्षिणी पंचायत में बीती रात बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध दो जगहों पर टूट गया है. तटबंध टूटने की जानकारी मिलने पर रात में ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक जगह पर टूटे हुए तटबंध की मरम्मति काम शुरु किया गया.

ये भी पढ़ेंः Flood In Motihari : बागमती और लालबकेया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, पताही प्रखंड के निचले इलाकों में फैला पानी

विभाग ने पहले नहीं दिया ध्यान- ग्रामीण: ग्रामीणों के अनुसार तटबंध पर अभी भी कई जगहों से पानी का रिसाव हो रहा है. इसलिए तटबंध पर अभी खतरा बना हुआ है. ग्रामीण प्रभात कुमार और अजीत सिंह बब्लू ने बताया कि बांध की जर्जर स्थिति के बारे में जल निस्सरण विभाग को पहले ही बताया गया था. नदी में बाढ़ का पानी आने के बाद भी विभाग ने बांध की सुरक्षा का उपाय नहीं किया. इस कारण बंगरी नदी का बांध टूटा है. अभी भी तटबंध पर खतरा बना हुआ है, क्योंकि कई जगह से पानी का रिसाव हो रहा है.

नगदाहा के पास दो जगहों पर टूटा तटबंधः सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने बताया कि रात में फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास तटबंध टूटने की जानकारी मिली थी, उसी समय जल निस्सरण विभाग के इंजीनियर्स के साथ वहां पहुंचा, दो जगहों पर बांध टूटा है. एक जगह लगभग 12 फीट और एक जगह लगभग 20 फीट टूटा हुआ है. जहां कम दूरी में बांध टूटा है. वहां के तटबंध के मरम्मत का कार्य रात में ही शुरु कर दिया गया. वहीं दूसरी जगह जहां ज्यादा टूटा हुआ है. वहां पानी का बहाव काफी तेज है. इसलिए उसका मरम्मति कार्य कराना अभी मुश्किल है.

"फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास दो जगह तटबंध टूटा है, एक पर मरम्मति कार्य हो रहा है, दूसरे तटबंध पर पानी का बहाव तेज है, इसलिए कार्य होना संभव नहीं है"- श्रेष्ठ अनुपम, सदर एसडीओ

बाढ़ आने की संभावना से सहमे ग्रामीणः आपको बता दें कि फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध टूटने से पानी काफी तेजी से फैलने लगा है. खेतों में पानी फैलने से फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है. वहीं आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इस इलाके के कई गांवों में बाढ़ आने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है. जिस कारण ग्रामीण सहमे हुए हैं.

Last Updated : Aug 10, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.