ETV Bharat / state

मोतिहारी: MLC चुनाव को लेकर RJD ने खोला पत्ता, पूर्व विधायक बब्लू देव पर लगाया दांव - ईटीवी बिहार न्यूज

पूर्वी चंपारण में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान परिषद के उम्मीदवारी को लेकर राजद के कई नेता सक्रिय दिख रहे हैं. जबकि राजद जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की बैठक कर पूर्व विधायक बब्लू देव को राजद समर्थित उम्मीदवार घोषित (Bablu Dev RJD Candidate) कर दिया.

bablu dev rjd candidate
bablu dev rjd candidate
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 2:17 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2022) के उम्मीदवारी को लेकर राजद के कई नेता सक्रिय दिख रहे हैं और राजद सुप्रीमो का आशीर्वाद प्राप्त होने का दावा भी कर रहे हैं. जबकि राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने पूर्व विधायक बब्लू देव को राजद समर्थित विधान परिषद उम्मीदवार घोषित करके अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- पंचायत के बाद बिहार में अब 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव, NDA के लिए काफी अहम

बब्लू देव का पत्ता खुलते ही दावेदारी कर रहे पार्टी के अन्य नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. हालांकि पार्टी के दूसरे दावेदारों ने अपनी तैयारी जारी रखी है. बैठक के बाद सुरेश यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो के आदेश पर बब्लू देव को विधान परिषद् चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.

देखें वीडियो

वहीं बैठक में मौजूद राजद के विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेताओं ने विधान परिषद चुनाव में बब्लू देव की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है. बब्लू देव महागठबंधन के नेताओं की मेहनत से निश्चित रूप से विजयी होंगे. विधान परिषद चुनाव में पार्टी का समर्थन मिलने के बाद पूर्व विधायक बब्लू देव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का आभार प्रकट किया है.

बहरहाल, बिहार विधान परिषद चुनाव में बब्लू देव पर दांव लगाने की घोषणा के बाद जिला राजद ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. लेकिन विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटे राजद के अन्य नेताओं को मनाने में पार्टी नेताओं के पसीने छूट जायेंगे. अब देखना है कि बब्लू देव के समर्थन की घोषणा के बाद चुनाव की तैयारी में जुटे पार्टी के अन्य नेताओं की क्या रणनीति होती है.

बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीट जुलाई में खाली हुई है. वैसे तो चुनाव पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण 24 सीट को भरा नहीं जा सका, क्योंकि पंचायत चुनाव से जीते हुए जनप्रतिनिधि ही स्थानीय प्राधिकार की 24 विधान परिषद सीटों के भाग्य का फैसला करते हैं. इसलिए पंचायत चुनाव होने के बाद अब स्थानीय प्राधिकार से चुने जाने वाले विधान परिषद सीटों को लेकर हलचल बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानपरिषद में ताकत बढ़ाने के जुगाड़ में JDU...तो BJP भी तैयार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2022) के उम्मीदवारी को लेकर राजद के कई नेता सक्रिय दिख रहे हैं और राजद सुप्रीमो का आशीर्वाद प्राप्त होने का दावा भी कर रहे हैं. जबकि राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने पूर्व विधायक बब्लू देव को राजद समर्थित विधान परिषद उम्मीदवार घोषित करके अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- पंचायत के बाद बिहार में अब 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव, NDA के लिए काफी अहम

बब्लू देव का पत्ता खुलते ही दावेदारी कर रहे पार्टी के अन्य नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. हालांकि पार्टी के दूसरे दावेदारों ने अपनी तैयारी जारी रखी है. बैठक के बाद सुरेश यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो के आदेश पर बब्लू देव को विधान परिषद् चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.

देखें वीडियो

वहीं बैठक में मौजूद राजद के विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेताओं ने विधान परिषद चुनाव में बब्लू देव की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है. बब्लू देव महागठबंधन के नेताओं की मेहनत से निश्चित रूप से विजयी होंगे. विधान परिषद चुनाव में पार्टी का समर्थन मिलने के बाद पूर्व विधायक बब्लू देव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का आभार प्रकट किया है.

बहरहाल, बिहार विधान परिषद चुनाव में बब्लू देव पर दांव लगाने की घोषणा के बाद जिला राजद ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. लेकिन विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटे राजद के अन्य नेताओं को मनाने में पार्टी नेताओं के पसीने छूट जायेंगे. अब देखना है कि बब्लू देव के समर्थन की घोषणा के बाद चुनाव की तैयारी में जुटे पार्टी के अन्य नेताओं की क्या रणनीति होती है.

बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीट जुलाई में खाली हुई है. वैसे तो चुनाव पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण 24 सीट को भरा नहीं जा सका, क्योंकि पंचायत चुनाव से जीते हुए जनप्रतिनिधि ही स्थानीय प्राधिकार की 24 विधान परिषद सीटों के भाग्य का फैसला करते हैं. इसलिए पंचायत चुनाव होने के बाद अब स्थानीय प्राधिकार से चुने जाने वाले विधान परिषद सीटों को लेकर हलचल बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानपरिषद में ताकत बढ़ाने के जुगाड़ में JDU...तो BJP भी तैयार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.