ETV Bharat / state

अग्नि सुक्षा को लेकर जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:03 AM IST

अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने की.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: अग्नि सुरक्षा सह जागरुकता कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार प्रसाद ने की. कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, आपदा अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार और जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

यह भी पढ़ें: MS कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

आग से बचाव के लिए किया जाएगा जागरूक
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से आग से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने की अपील की. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में आग से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता फैलाने के लिए कहा. अपर समाहर्त्ता आपदा ने पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों का फायर ऑडिट कराकर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश अग्निशामालय प्रभारियों को दिया.

कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि थे मौजूद
सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू ने अग्नि से बचाव को लेकर कई सुझाव दिए. कार्यशाला में जिला के सभी अग्निशामालय के प्रभारी, अग्निक, गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी, कर्मी और गृहरक्षकों के अलावा विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

मोतिहारी: अग्नि सुरक्षा सह जागरुकता कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार प्रसाद ने की. कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, आपदा अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार और जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

यह भी पढ़ें: MS कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

आग से बचाव के लिए किया जाएगा जागरूक
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से आग से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने की अपील की. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में आग से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता फैलाने के लिए कहा. अपर समाहर्त्ता आपदा ने पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों का फायर ऑडिट कराकर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश अग्निशामालय प्रभारियों को दिया.

कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि थे मौजूद
सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू ने अग्नि से बचाव को लेकर कई सुझाव दिए. कार्यशाला में जिला के सभी अग्निशामालय के प्रभारी, अग्निक, गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी, कर्मी और गृहरक्षकों के अलावा विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.