पूर्वी चम्पारण: अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर जागरुकता रथ निकाला गया. इस रैली का आयोजन प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर रक्सौल और चाइल्ड लाइन रक्सौल द्वारा किया गया. जागरुकता रथ को अपर अनुमंडल पदाधिकारी सर्वेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर अनुमंडल कार्यालय परिसर रक्सौल से रवाना किया.
आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है नशा
सर्वेश कुमार ने कहा कि नशा हमारी आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर रही है. ऐसे बच्चों को जागरूक करने हेतू मैं तत्पर हूं. इसे हम सभी को मिलकर रोकना चाहिए. इसके लिए प्रशासन सजग है. इस जागरुकता रथ का नेतृत्व प्रयास रक्सौल की आरती कुमारी ने किया था.
देश को नशा मुक्त करने की है आवश्यकता
इस दौरान रक्सौल थाना के सह प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि हमारे समाज में नशे की कुरीतियों को खत्म किया जाए तथा बच्चों को इन लतों से दूर रखा जाए. इसी क्रम में जागरुकता रथ को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन टीम लीडर अमित कुमार ने कहा कि बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. हमारे समाज और हमारे देश को नशा मुक्त करने की आवश्यकता है. वहीं प्रयास मोतिहारी प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. विजय कुमार शर्मा ने कहा की नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम सभी को एक होना पड़ेगा.