पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी (Motihari) के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर (Fight Between Two Groups) हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने गई पुलिस टीम (Attack On Police) पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान लोगों द्वारा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किये जाने की बात कही जा रही है. वहीं एक पक्ष की महादलित महिलाओं ने रघुनाथपुर ओपी प्रभारी समेत दूसरे पक्ष के लोगों पर गलत हरकत करने का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने थाना में आवेदन दिया है.
इस भी पढ़ें : अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, कई राउंड चली गोलियां, बाल- बाल बचे थानाध्यक्ष
जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव में 7 धूर जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से गांव के ही एक महादलित परिवार का दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी को लेकर महादलित परिवार के लोगों की दूसरे पक्ष ने जमकर पिटाई कर दी. फिर पुलिस को लेकर पहुंचे दूसरे पक्ष द्वारा महादलित परिवार के लोगों की पिटाई करने का आरोप लगाया. जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए. लेकिन पुलिस वालों ने भी जमकर लाठियां भांजी. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
वहीं घटना में पुलिस वालों के भी जख्मी होने की बात बताई जा रही है. मारपीट में जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर महादलित परिवार की महिलाओं ने थाना में आवेदन दिया है. वहीं एक युवती ने एसपी को आवेदन देकर रघुनाथपुर ओपी प्रभारी और दूसरे पक्ष के लोगों पर कपड़ा फाड़ने और जबरदस्ती किये जाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो घायल