मोतिहारी: बिहार की राजनीति में रोजगार के मुद्दे (Employment Issues In Bihar Politics) पर हो रही राजनीति के बीच सरकार नियुक्तिपत्र बांटने में लगी है. पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए 141 महिला और पुरुष चौकीदारों के बीच प्रभारी मंत्री सुनील कुमार (Minister Sunil Kumar) और विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. जिसके लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मद्य निषेध व उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार राज्य में बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का अवसर मुहैया करा रही है. इसीके तहत 141 नवनियुक्त महिला और पुरुष चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.
'जिला में नवनियुक्त 141 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. जिसमें 47 महिलाएं हैं. आने वाले दिनों में जिले में 300 से ज्यादा होमगार्ड में नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. यहां लोकतंत्र है और किसी को भी कुछ कहने का हक है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवकों को नौकरी और रोजगार से जोड़ने की बात कही है. जिस दिशा में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है.' - सुनील कुमार, मंत्री, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग
141 नवनियुक्त चौकीदारों को सौपा गया नियुक्ति पत्र : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के उपर हुए लाठीचार्ज के बाद उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को भी अपनी बातों को रखने का एक तरीका होता है. अगर आप गलत तरीका से अपनी बातों को रखने की कोशिश करेंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो जाएगी और पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी लॉ एंड अर्डर मेनटेन करने की होती है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन मद्य निषेध व उत्पाद मंत्री सुनील कुमार और विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया. इस समारोह में 141 नवनियुक्त महिला-पुरुष चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिसमे 47 महिलाएं और 94 पुरुषों चौकीदार शामिल हैं.