ETV Bharat / state

मोतिहारी: पशुपालन और डेयरी के रोजगार से युवकों को जोड़ा जाएगा- मुकेश सहनी - पशुपालन व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी

पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. जहां सांसद राधामोहन सिंह और पशुपालन व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी भी पहुंचे.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 5:41 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 6:41 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. मेले के उद्घाटन के बाद सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने मेले का निरीक्षण किया. इस दौरान पशुपालन व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने आरोग्य मेला में लगे विभिन्न स्टॉलों पर गए और स्टॉल लगाने वाले लोगों से जानकारियां ली.

पशुपालन की जानकरियां
आरोग्य मेले के पहले दिन कई प्रखंडों से किसान अपने मवेशियों के साथ पहुंचे. मेले में किसान गाय, भैंस, घोड़ा, कुत्ता समेत कई जानवर लाये थे. जहां पर कई तरह के स्टॉल लगाये गए और किसानों को पशुपालन से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गयी.

देखें रिपोर्ट

सभी जिले और प्रखंड में आयोजित होगा मेला
इस मौके पर पशुपालन व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि इस तरह का मेला हर जिले और प्रखंड में लगाने की पहल की जाएगी. मेले के माध्यम से किसानों को उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पशुपालन और डेयरी के रोजगार से युवकों को जोड़ा जाएगा. ताकि युवा पशुपालन से बेरोजगारी को दूर कर सकें.

पशु आरोग्य मेला
पशु आरोग्य मेला

प्रतिवर्ष लगता है पशु आरोग्य मेला
राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराकोठी में पशु आरोग्य मेला प्रतिवर्ष लगता है. इस वर्ष भी मेला लगाया गया है. जिसमें एक साथ काफी संख्या में पशुपालक आये हैं. उन्होंने बताया कि इस मेले में पशुपालकों को पशुओं को होने वाले रोग और उसके उपचार के बारे में बताया जाता है.

ये भी पढ़ें- पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही: पशुओं की दवा और चारा रखे-रखे एक्सपायर, अब छुपाने की कोशिश

किसानों को दी गई जानकारी
पशु आरोग्य मेला में 20 करोड़ का भैंसा गोलू सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. मेले में पशु उत्पाद के अलावा कृषि संबंधी स्टॉल लगाये गये. पशु आरोग्य मेला में किसानों को पशुपालन से संबंधित कई तरह की जानकारियां उपलब्ध करायी गयी.

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. मेले के उद्घाटन के बाद सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने मेले का निरीक्षण किया. इस दौरान पशुपालन व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने आरोग्य मेला में लगे विभिन्न स्टॉलों पर गए और स्टॉल लगाने वाले लोगों से जानकारियां ली.

पशुपालन की जानकरियां
आरोग्य मेले के पहले दिन कई प्रखंडों से किसान अपने मवेशियों के साथ पहुंचे. मेले में किसान गाय, भैंस, घोड़ा, कुत्ता समेत कई जानवर लाये थे. जहां पर कई तरह के स्टॉल लगाये गए और किसानों को पशुपालन से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गयी.

देखें रिपोर्ट

सभी जिले और प्रखंड में आयोजित होगा मेला
इस मौके पर पशुपालन व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि इस तरह का मेला हर जिले और प्रखंड में लगाने की पहल की जाएगी. मेले के माध्यम से किसानों को उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पशुपालन और डेयरी के रोजगार से युवकों को जोड़ा जाएगा. ताकि युवा पशुपालन से बेरोजगारी को दूर कर सकें.

पशु आरोग्य मेला
पशु आरोग्य मेला

प्रतिवर्ष लगता है पशु आरोग्य मेला
राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराकोठी में पशु आरोग्य मेला प्रतिवर्ष लगता है. इस वर्ष भी मेला लगाया गया है. जिसमें एक साथ काफी संख्या में पशुपालक आये हैं. उन्होंने बताया कि इस मेले में पशुपालकों को पशुओं को होने वाले रोग और उसके उपचार के बारे में बताया जाता है.

ये भी पढ़ें- पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही: पशुओं की दवा और चारा रखे-रखे एक्सपायर, अब छुपाने की कोशिश

किसानों को दी गई जानकारी
पशु आरोग्य मेला में 20 करोड़ का भैंसा गोलू सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. मेले में पशु उत्पाद के अलावा कृषि संबंधी स्टॉल लगाये गये. पशु आरोग्य मेला में किसानों को पशुपालन से संबंधित कई तरह की जानकारियां उपलब्ध करायी गयी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.