ETV Bharat / state

रक्सौल से 12,00 बोरा जानवरों की हड्डी बरामद, UP भेजने की थी तैयारी - Indo Nepal

कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में जानवरों की हड्डी बरामद किया गया. इसे नेपाल से रक्सौल लाकर भण्डारण किया गया था, यहां से इन हड्डियों को उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित कई स्थानों पर भेजने की योजना थी.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 1:14 AM IST

मोतिहारी: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 12,00 बोरा जानवरों की हड्डी बरामद की है. इस बरामदगी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

मामला भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल का है. बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग और एसएसबी को इस इलाके में तस्करी की सूचना मिली थी. इस आधार पर कोईरिया टोला नहर रोड स्थित एक कबाड़ की गोदाम में कस्टम और एसएसबी ने सयुक्त छापेमारी की. यहां से 12,00 बोरा जानवरों की हड्डी बरामद किया. हालांकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना: अशोक राजपथ पर कई गाड़ियों को फूंका गया, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

'यूपी भेजने की थी तैयारी'
कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया था. छापेमारी में जानवरों की हड्डी बरामद किया गया. इसे नेपाल से रक्सौल लाकर भण्डारण किया गया था, यहां से इन हड्डियों को उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित कई स्थानों पर भेजने की योजना थी. वहीं, कारोबारी को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तारी में जुट गई है.

मोतिहारी: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 12,00 बोरा जानवरों की हड्डी बरामद की है. इस बरामदगी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

मामला भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल का है. बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग और एसएसबी को इस इलाके में तस्करी की सूचना मिली थी. इस आधार पर कोईरिया टोला नहर रोड स्थित एक कबाड़ की गोदाम में कस्टम और एसएसबी ने सयुक्त छापेमारी की. यहां से 12,00 बोरा जानवरों की हड्डी बरामद किया. हालांकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना: अशोक राजपथ पर कई गाड़ियों को फूंका गया, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

'यूपी भेजने की थी तैयारी'
कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया था. छापेमारी में जानवरों की हड्डी बरामद किया गया. इसे नेपाल से रक्सौल लाकर भण्डारण किया गया था, यहां से इन हड्डियों को उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित कई स्थानों पर भेजने की योजना थी. वहीं, कारोबारी को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तारी में जुट गई है.

Intro:"कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक टीम गठित करके छापेमारी किया गया।छापेमारी में गोदाम से लगभग 12 सौ बोरा जानवरो की हड्डी बरामद हुई है।"

मोतिहारी।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में कस्टम और एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में जानवरों की हड्डी को बरामद किया है।रक्सौल के कोईरिया टोला नहर रोड में एक कबाड़ गोदाम से कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्टम और एसएसबी की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी की।जहां अवैध भंडारण किये गए जानवरो की हड्डी को बरामद किया गया है।Body:"12 सौ बोरा हड्डी बरामद"

वीओ...1...कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार के निर्देश के आलोक में एक टीम गठित कर गोदाम में छापेमारी की गयी।गोदाम से लगभग 12 सौ बोरा जानवरो की हड्डी बरामद हुई है। जिसे नेपाल से रक्सौल लाकर भण्डारण किया गया था।जहां से इन हड्डियों को उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित कई जगहों पर भेजने की योजना थी।Conclusion:"कारोबारी को चिन्हित करने में लगा विभाग"

वीओ...1....हालांकि,छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।लेकिन,कस्टम विभाग कारोबारी को चिन्हित करने में लगी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.