पूर्वी चंपारण: बिहार विधानसभा में तीसरे चरण के चुनाव के लिए महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. यह पर्चा दाखिला रक्सौल अनुमंडल परिसर में निर्वाचित पदाधिकारियों के सामने किया गया.
कांग्रेस प्रत्याशी ने काराया नामांकन
जिले में महागठबंधन की ओर से रक्सौल कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर रामबाबू यादव ने पर्चा दाखिल किया. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के प्रत्याशी के रूप में भाजपा से प्रमोद कुमार सिन्हा ने पर्चा दाखिला किया. इसके साथ ही भाजपा के निवर्तमान विधायक की टिकट कटने के बाद बहुजन समाज पार्टी से अजय कुमार सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के तौर पर मात्र 3,000 मतों से हारे थे.
महागठबंधन ने खोला मोर्चा
अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के संग निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेश यादव, जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी से हैदर अली, इंडियन नेशनल प्लूरल्स पार्टी से कुंदन कुमार, राष्ट्र सेवा दल से देवेन्द्र कुमार, जनता कांग्रेस के उम्मीदवार बबलू कुमार ने नामांकन दर्ज कराया. ऐसे में एक तरफ जहां महागठबंधन की ओर से रक्सौल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के खाते में चले जाने से राष्ट्रीय जनता दल के प्रबल दावेदार उम्मीदवार सुरेश यादव की उम्मीदवारी नहीं मिलने पर महागठबंधन में बगावती तेवर का मोर्चा खोल दिया है. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भी बगावती तेवर से अछूता नहीं है. स्थानीय भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के टिकट कटने के बाद उन्होंने ने भी मायावती का दामन थाम लिया है.