मोतिहारी: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम सीमांचल के बाद अब पूरे बिहार में पार्टी के विस्तार में जुट गई है. यह पार्टी पूर्वी चंपारण जिले में भी अपना विस्तार करने की योजना बना रही है. इसी बाबत मोतिहारी नगर भवन में पार्टी ने एक विचार गोष्ठी रखी, जिसमें कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.
बिहार में तीसरा मोर्चा खोलने की बात
विचार गोष्ठी में नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर घेरते हुए पार्टी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी देने की बात कही. इसके लिए पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही, अल्पसंख्यक, दलित और शोषित वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने की भी बात कही गई. पार्टी के नेताओं ने कहा कि एआईएमआईएम आगामी विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे को लेकर प्रयास कर रही है, ताकि बिहार में एक मजबूत विकल्प दिया जा सके.
अल्पसंख्यकों को लुभाने में सभी दल जुटे
दरअसल, पूर्वी चंपारण जिला में अल्पसंख्यक और दलितों की संख्या किसी विधानसभा क्षेत्र के वोट को प्रभावित करने के लिए काफी है. सभी दल इन्हें लुभाने के प्रयास में जुटे रहते हैं. लिहाजा, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी सीमांचल के बाद अब पूर्वी चंपारण जिले में अपने पार्टी का विस्तार करने में जुटी है.