ETV Bharat / state

सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद भड़का परिजनों का आक्रोश, स्कूल स्टाफ को बनाया बंधक, पुलिस पर भी पथराव

मोतिहारी में सड़क हादसे में छात्र की मौत (Student Dies in Road Accident in Motihari) हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया. पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

छात्र की मौत के बाद परिजनों ने बवाल काटा
छात्र की मौत के बाद परिजनों ने बवाल काटा
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 11:01 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित दीपउ में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में निजी स्कूल के हॉस्टल के छात्र की मौत के बाद परिजनों ने बवाल काटा (After Death of Student Family Created Ruckus) है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन ने बझिया बाजार स्थित निजी विद्यालय का किया घेराव किया. ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची भोपतपुर ओपी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम को विद्यालय के अन्य कर्मियों के साथ बंधक बना लिया. ग्रामीणों के हमला में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली

छात्र की मौत के बाद भड़का आक्रोश: बताया जाता है कि मृत छात्र के परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के सभी कर्मियों को बंधक बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ करने लगे. जिसकी जानकारी मिलने पर भोपतपुर ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों कै विद्यालय में बंद कर उन्हें भी बंधक बना लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर नियंत्रण: बाद में अगल-बगल के कई थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया. फिर बंधक बने पुलिसकर्मियों और विद्यालय के स्टाफ को मुक्त कराया. इधर ग्रामीणों की पत्थरबाजी में जख्मी भोपतपुर ओपी अध्यक्ष और दो अन्य पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में छात्र की मौत: बता दें कि केसरिया का रहने वाला रितेश कुमार बझिया बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. विद्यालय संचालक ने रितेश को शुक्रवार को किताब लाने के लिए एक शिक्षक के साथ मोतिहारी भेजा था. मोतिहारी से किताब लेकर वह बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मुख्य नहर के पास गलत दिशा से आ रही एक बाइक से रितेश की बाइक की टक्कर हो गई. जिस कारण बाइक पर पीछे बैठा रितेश सड़क पर गिर गया और कंटेनर की चपेट में आ गया. कंटेनर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में की तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे अश्लील शब्द

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित दीपउ में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में निजी स्कूल के हॉस्टल के छात्र की मौत के बाद परिजनों ने बवाल काटा (After Death of Student Family Created Ruckus) है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन ने बझिया बाजार स्थित निजी विद्यालय का किया घेराव किया. ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची भोपतपुर ओपी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम को विद्यालय के अन्य कर्मियों के साथ बंधक बना लिया. ग्रामीणों के हमला में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली

छात्र की मौत के बाद भड़का आक्रोश: बताया जाता है कि मृत छात्र के परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के सभी कर्मियों को बंधक बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ करने लगे. जिसकी जानकारी मिलने पर भोपतपुर ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों कै विद्यालय में बंद कर उन्हें भी बंधक बना लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर नियंत्रण: बाद में अगल-बगल के कई थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया. फिर बंधक बने पुलिसकर्मियों और विद्यालय के स्टाफ को मुक्त कराया. इधर ग्रामीणों की पत्थरबाजी में जख्मी भोपतपुर ओपी अध्यक्ष और दो अन्य पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में छात्र की मौत: बता दें कि केसरिया का रहने वाला रितेश कुमार बझिया बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. विद्यालय संचालक ने रितेश को शुक्रवार को किताब लाने के लिए एक शिक्षक के साथ मोतिहारी भेजा था. मोतिहारी से किताब लेकर वह बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मुख्य नहर के पास गलत दिशा से आ रही एक बाइक से रितेश की बाइक की टक्कर हो गई. जिस कारण बाइक पर पीछे बैठा रितेश सड़क पर गिर गया और कंटेनर की चपेट में आ गया. कंटेनर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में की तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे अश्लील शब्द

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.