मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण सहित सभी जिले के जिलाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम वीसी के माध्यम से जुड़ी हुई थी.
इस बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी एचआईटी एप्स से कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने वाले जरुरतमंद मरीज को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
'ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ायें कोविड टेस्टिंग'
अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टेस्टिंग भान गांव में जाकर टेस्ट करेगी. उन्होंने कोरोना संक्रमण से मृत्यु की सूची पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करने के निर्देश दिए. 1 मार्च से अभी तक जितने भी करोना संक्रमण से मृत्यु हुई है. सभी को अपडेट किया जाए.
ये भी पढ़ें: बिहार के एक पंचायत जहां 27 दिनों में हुई 36 मौतें, अब जागा प्रशासन
'बाढ़ राहत के कर्मियों का करें टीकाकरण'
अपर मुख्य सचिव ने बाढ़ कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का निश्चित रुप से टीकाकरण करने का निर्देश दिया और बाढ़ वाले इलाकों में सबसे ज्यादा टीकाकरण पर ध्यान देने देने की आवश्कता पर उन्होंने बल दिया. उन्होंने बाढ़ से संबंधित सभी टेंडर को 30 मई तक हर हालत में पूरा कर लेने का निर्देश दिया है.