मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां चरम पर हैं. ऐसे में कई अधिकारियों द्वारा चुनावी कार्य के तहत मिली जिम्मेदारियों में लापरवाही भी बरती जा रही हैं. जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रमण कुमार ने इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
चुनावी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई के प्रिंसिपल के अलावा ढ़ाका के पीएचईडी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के ऊपर गाज गिरी है. इसके अलावा अन्य अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे चुनाव से संबंधित मिले अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही ना बरतें.
लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की और उन्हे चुनाव कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश भी दिया. डीएम ने बताया कि कई ऐसी शिकायते मिल रही हैं कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का निर्वहन करने में लापरवाही बरत रहे हैं, उन सभी को चन्हित किया जा रहा है.