मोतिहारी: दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में रविवार को अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार शपथ ली. जिसकी खुशी में पूर्वी चंपारण के आप कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस चरखा पार्क से निकलकर शहर के मुख्य सड़क होते हुए गांधी चौक पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. साथ ही लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी.
'विकास का एक मॉडल किया पेश'
आप के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने देश में विकास का एक मॉडल पेश किया है. जिस मॉडल की आवश्यकता बिहार में भी है. उन्होंने कहा कि लोगों को केजरीवाल मॉडल की सफलता की जानकारी देने के लिए विजय जुलूस निकाला गया है.
'बिहार में सभी सीटों पर लड़ेगी आप'
आप नेता नीरज शर्मा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीट पर चुनाव लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी. वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने बिहार में दिल्ली मॉडल लागू करने के लिए और पार्टी से जुड़ने के लिए आम जनता से अपील की.