ETV Bharat / state

दहेज की भेंट चढ़ी महिला, पिछले साल ही हुई थी शादी - BAGAHA LOCAL NEWS

देश में दहेज को लेकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से महिलाओं के साथ मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला चिउटाहा थाना अंतर्गत हसनापुर गांव का है. जहां दहेज के लिए पति ने ही पत्नी को मायके से बुलाकर हत्या कर दी.

बगहा
फिर एक बार दहेज की भेंट चढ़ी महिला
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:33 PM IST

बगहा: जिले के चिउटाहा थाना अंतर्गत हसनापुर गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पति ने ही युवती को मायके से बुलाकर जंगल में ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें...दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, जांच में जुटी जमुई पुलिस

मोटरसाइकिल के लिए की हत्या
घटना के बारे में बताया गया कि दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने की वजह से एक बेटी को दहेज के दानवों ने मार डाला. घटना चिउटाहा थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव की है. जहां, पीड़िता के परिजनों ने दामाद पर ही अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें...जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार

'पिछले वर्ष 31 जुलाई को उनकी बेटी की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी. शादी के बाद महज दो बार ही वह मायके आ पायी थी. उसके बाद ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की डिमांड करने लगे. साथ ही उनके बेटी को मायके में ही छोड़ दिया. लेकिन सोमवार को उसके पति ने फोन कर बुलाया और फिर मंगलवार की सुबह जंगल में शव मिला है. लिहाजा पति ने ही हत्या कर दी है'.- जोगिंदर उरांव, मृतका के पिता

जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने अपने स्तर से इसकी पड़ताल करवाई और फिर थाने को सूचित किया गया. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..- नरेश उरांव, हसनापुर पंचायत के मुखिया

बगहा: जिले के चिउटाहा थाना अंतर्गत हसनापुर गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पति ने ही युवती को मायके से बुलाकर जंगल में ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें...दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, जांच में जुटी जमुई पुलिस

मोटरसाइकिल के लिए की हत्या
घटना के बारे में बताया गया कि दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने की वजह से एक बेटी को दहेज के दानवों ने मार डाला. घटना चिउटाहा थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव की है. जहां, पीड़िता के परिजनों ने दामाद पर ही अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें...जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार

'पिछले वर्ष 31 जुलाई को उनकी बेटी की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी. शादी के बाद महज दो बार ही वह मायके आ पायी थी. उसके बाद ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की डिमांड करने लगे. साथ ही उनके बेटी को मायके में ही छोड़ दिया. लेकिन सोमवार को उसके पति ने फोन कर बुलाया और फिर मंगलवार की सुबह जंगल में शव मिला है. लिहाजा पति ने ही हत्या कर दी है'.- जोगिंदर उरांव, मृतका के पिता

जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने अपने स्तर से इसकी पड़ताल करवाई और फिर थाने को सूचित किया गया. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..- नरेश उरांव, हसनापुर पंचायत के मुखिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.