बगहा: इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के वाल्मीकिनगर में तेंदुए ने एक युवक पर हमला बोल दिया, जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि जी टाइप कॉलोनी में युवक के घर के पीछे गेंहू के खेत मे तेंदुआ घात लगाए बैठा था. जैसे ही युवक घर के पीछे गया, उसने हमला कर दिया. स्थानीय पीएचसी में युवक का इलाज चल रहा है.
तेंदुआ के हमले में युवक जख्मी
जंगली जानवरों का रिहायशी इलाके में विचरण और लोगों पर हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वाल्मीकिनगर के लोग अभी एक उत्पाती बंदर के हमले से उबर भी नही पाए थे कि भालू और फिर तेंदुआ के हमले से जख्मी होने की नई घटना घट गई है. बता दें कि जी टाइप कॉलोनी रविन्द्र पर एक तेंदुआ ने शुक्रवार की दोपहर हमला कर दिया जिसमें उक्त युवक जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें...ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन
बंदर ने भी मचाया था उत्पात
वाल्मीकिनगर के भैसालोटन में तकरीबन एक माह तक एक उत्पाती बंदर से लोग काफी परेशान रहे. उक्त बंदर ने तकरीबन एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया था जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने बंदर को पकड़ कर जंगल के दूसरे हिस्से में ले जाकर छोड़ा था. ऐसे में जंगली जानवरों द्वारा आए दिन ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है.
युवक का चल रहा है इलाज
बताया जाता है कि तेंदुआ युवक के घर के पीछे गेंहू के झाड़ियों में छिपा हुआ था और जैसे ही युवक उधर गया घात लगाए तेंदुआ ने हमला बोल दिया, जिसमें उसे तेंदुआ के पंजे से गंभीर चोटें आई हैं. लिहाजा घायल युवक का इलाज उप स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बकरियों, कुत्तों और गाय के बछड़ों के शिकार करने की तलाश में खूंखार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं और क्षति पहुंचाते हैं.