मोतिहारी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब का अवैध कारोबार (Illegal Liquor Trade) तेजी से फलफूल रहा है. ताजा घटना पूर्वी चंपारण जिले का है. यहां पर अनियंत्रित होकर पलटे कंटेनर से दवा के कार्टन के साथ शराब का कार्टन भी मिला है. पुलिस को कंटेनर में रखे शराब के कार्टन मिले हैं. शराब के कार्टन का सही-सही पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार कंटेनर खाली होने के बाद बरामद शराब के मात्रा के बारे में पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बर्थ डे पार्टी में छलका रहे थे जाम, पुलिस के पहुंचने से पहले ही हो गये फुर्र
जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर अनियंत्रित होकर पलटे कंटेनर से दवा के कार्टन के साथ-साथ शराब के कार्टन निकलने लगा. दरअसल सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटे कंटेनर से जब दवा के कार्टन निकाले जाने लगे तब दवा के कार्टन के बाद शराब के कार्टन निकलने लगे.
बताया जा रहा है कि कंटेनर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था उसी दौरान मदारी चक गांव के पास मध्य विद्यालय के समीप कंटेनर पलट गया. घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- बंगाल से ट्रक में लोड थी अंग्रेजी शराब, मुजफ्फरपुर में डिलेवरी से पहले अररिया में जब्त
जानकारी हो कि बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था. महिलाओं के अनुरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी करने का फैसला लिये थे. शराबबंदी से हर साल 5000 करोड़ से अधिक राजस्व नुकसान बिहार सरकार को हो रहा है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को जारी रखना चाहते हैं. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने पूर्ण शराबबंदी कानून को सराहा है.
ये भी पढ़ें- सीमेंट की बोरियों के बीच छिपाकर तस्कर ले जा रहे थे 2800 लीटर स्प्रिट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- शराबबंदी की जिम्मेदारी DM-SP की... और समाहरणालय के गेट के पास मिली शराब की खाली बोतलें