मोतिहारी: हाईवे पर सामान लदे ट्रक को लूटने वाले गिरोह के सरगना समेत सात सदस्यों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 58 लाख का लूट का सामान, चार देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूट का ट्रक, एक सुमो विक्टा गाड़ी, एक होण्डा कार, नशीली दवाइयां और नायलन का रस्सी बरामद किया गया है. ये अपराधी बेतिया और मोतिहारी में सुमो विक्टा गाड़ी से हाईवे पर घुमते थे और सामान लदे वाहनों को ओवर टेक करके रोकने के बाद जांच के नाम पर सामान समेत गाड़ियों को अपराधी लूट लेते थे.
18 दिसंबर को सामान समेत लूटा था ट्रक
हाईवे लूटेरा गैंग का खुलासा करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि विगत 18 दिसंबर को हरसिद्धि में ट्रक के ड्राइवर और खलासी बेहोशी की हालत में मिले थे. जिन्हें बेहोश कर सामान समेत उनके ट्रक को लूट लिया गया था. इलाज के क्रम में होश में आने के बाद ड्राइवर और खलासी ने अपनी आपबीती बताई थी. साथ ही एक एफआईआर भी दर्ज कराया था, जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सात अपराधियों को लूट के सामान और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरोह का सरगना हरियाणा का है रहने वाला
गिरफ्तार अपराधियों ने बेतिया और मोतिहारी में दो ट्रक के अलावा एक पिकअप लूटने की बात स्वीकारी है. साथ ही उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार किया है. गिरफ्तार गिरोह का सरगना हरियाणा का रहने वाला धर्मवीर सिंह हैं. इसके अलावा गिरफ्तार अन्य अपराधी पूर्वी चंपारण के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.