ETV Bharat / state

मोतिहारी में चिमनी पर बंधक बने 50 मजदूरों को कराया गया मुक्त, श्रम अधीक्षक की कार्रवाई - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्ठा पर का करने वाले 50 मजदूरों (50 laborers held hostage in Motihari) को मुक्त कराया गया. श्रम अधीक्षक ने सभी को मुक्त करा घर भेज दिया गया. सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं. पढें पूरी खबर...

चिमनी पर बंधक बने 50 मजदूरों को कराया मुक्त
चिमनी पर बंधक बने 50 मजदूरों को कराया मुक्त
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 5:09 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला (Motihari News) में संचालित ईंट भट्ठा चिमनी पर काम के लिए आने वाले दूसरे प्रदेशों के प्रवासी मजदूरों (50 Laborers Made Free In East Champaran) को मुक्त कराने का सिलसिला जारी है. पहाड़पुर प्रखंड के एक ईंट भट्ठा पर बंधक बनाकर मजदूरी कराने की जानकारी मिलने पर श्रम अधीक्षक ने कार्रवाई की. जिसमें 50 मजदूरों को मुक्त कराया गया है. जिसमें बच्चें और महिलाएं भी शामिल है. बकाया भुगतान कराकर घर भेज दिया गया है. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

यह भी पढेंः बगहा: चोरों ने ATM लूट का किया प्रयास, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही छानबीन

ठेकेदार ने बहलाकर लायाः मोतिहारी श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बॉस ईंट भट्ठा चिमनी में कुछ मजदूरों से काम कराया जा रहा था. सभी मजदूर यूपी के रहने वाले हैं. ठेकेदार के माध्यम से ईट भट्ठा चिमनी पर मजदूरी करने चार रोज पहले आए थे. ठेकेदार ने इन्हें कुछ पैसा दिए पैसा खत्म होने पर मजदूरों ने ठेकेदार को फोन किया तो फोन उठाना उठाया. हालांकि ईट भट्ठा मालिक ने मजदूरों को भोजन के लिए पैसा दिए.

एक माह के अंदर यह दूसरी घटनाः बता दें कि जिला में एक माह के अंदर यह दूसरी घटना है. जब श्रम अधीक्षक ने ईंट भट्ठा चिमनी पर बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराया है. पिछले अक्टूबर महीने में केसरिया में संचालित ईंट भट्ठा चिमनी से मजदूरों को मुक्त कराया गया था. उन मजदूरों को भी ठेकेदार हीं यूपी से लाया था. पहाड़पुर में भी ठेकेदार ने ही मजदूर दिया था.

''सूचना मिलने के बाद छापेमारी करके सभी मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है. सभी मजदूर ठेकेदार के माध्यम से ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने आए थे. ईट भट्ठा मालिक द्वारा ठेकेदार को पैसा दिया जा चुका था. फिर भी सभी मजदूरों का बकाया भुगतान करा कर उन्हे घर भेज दिया गया है.'' सत्यप्रकाश, श्रम अधीक्षक

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला (Motihari News) में संचालित ईंट भट्ठा चिमनी पर काम के लिए आने वाले दूसरे प्रदेशों के प्रवासी मजदूरों (50 Laborers Made Free In East Champaran) को मुक्त कराने का सिलसिला जारी है. पहाड़पुर प्रखंड के एक ईंट भट्ठा पर बंधक बनाकर मजदूरी कराने की जानकारी मिलने पर श्रम अधीक्षक ने कार्रवाई की. जिसमें 50 मजदूरों को मुक्त कराया गया है. जिसमें बच्चें और महिलाएं भी शामिल है. बकाया भुगतान कराकर घर भेज दिया गया है. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

यह भी पढेंः बगहा: चोरों ने ATM लूट का किया प्रयास, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही छानबीन

ठेकेदार ने बहलाकर लायाः मोतिहारी श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बॉस ईंट भट्ठा चिमनी में कुछ मजदूरों से काम कराया जा रहा था. सभी मजदूर यूपी के रहने वाले हैं. ठेकेदार के माध्यम से ईट भट्ठा चिमनी पर मजदूरी करने चार रोज पहले आए थे. ठेकेदार ने इन्हें कुछ पैसा दिए पैसा खत्म होने पर मजदूरों ने ठेकेदार को फोन किया तो फोन उठाना उठाया. हालांकि ईट भट्ठा मालिक ने मजदूरों को भोजन के लिए पैसा दिए.

एक माह के अंदर यह दूसरी घटनाः बता दें कि जिला में एक माह के अंदर यह दूसरी घटना है. जब श्रम अधीक्षक ने ईंट भट्ठा चिमनी पर बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराया है. पिछले अक्टूबर महीने में केसरिया में संचालित ईंट भट्ठा चिमनी से मजदूरों को मुक्त कराया गया था. उन मजदूरों को भी ठेकेदार हीं यूपी से लाया था. पहाड़पुर में भी ठेकेदार ने ही मजदूर दिया था.

''सूचना मिलने के बाद छापेमारी करके सभी मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है. सभी मजदूर ठेकेदार के माध्यम से ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने आए थे. ईट भट्ठा मालिक द्वारा ठेकेदार को पैसा दिया जा चुका था. फिर भी सभी मजदूरों का बकाया भुगतान करा कर उन्हे घर भेज दिया गया है.'' सत्यप्रकाश, श्रम अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.