मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अगलगी की घटना सामने आई है. मामला कल्याणपुर प्रखंड का है जहां बीती रात आग ने कहर बरपाया है. प्रखंड क्षेत्र के सिसवा सोभ गांव में भीषण अगलगी की घटना में लगभग 35 घर जलकर राख हो गए. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. कल्याणपुर अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना भी मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने के दौरान दो ग्रामीण झुलस गए, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
पढ़ें-Motihari News: घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पास सब्जी मंडी में लगी आग, 2 घर और 3 दुकान जलकर राख
तेज हवा ने बढ़ाई आग: बताया जा रहा है कि अचानक आए तेज आंधी में एक बांसवारी के पीछे से हवा के साथ आग का गोला उड़ कर आया और झोपड़ी वाले कई घरों के उपर गिर गया. जो भयंकर आग में तबदील हो गई और तेज आंधी के कारण आग ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते बेकाबू आग ने लगभग 35 घरों को लील लिया. सूचना पर तीन गाड़ियों के साथ पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को तेज आंधी के बीच आग को फैलने से रोकने की चुनौती मिली थी. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
नुकसान का हो रहा आकलन: घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर अंचल के अंचलाधिकारी विजय कुमार राय और स्थानीय मुखिया हेमंत सिंह भी पहुंच गए. अंचलाधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. तेज आंधी के कारण आग ज्यादा फैल गई थी. फिलहाल ग्रामीणों के नुकसान का आकलन किया जाएगा और जिला मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जाएगी.
"आग पर काबू पा लिया गया है. तेज आंधी के कारण आग ज्यादा फैल गई थी. फिलहाल ग्रामीणों के नुकसान का आकलन किया जाएगा और जिला मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जाएगी."-विजय कुमार राय, अंचलाधिकारी