मोतिहारीः बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर रेल पुलिस के सहयोग से चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने मिथिला एक्सप्रेस से तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. बता दें कि इन बाल मजदूरों को तमिलनाडु, कोलकाता और पानीपत ले जाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया.
मौका देखकर फरार हुआ आरोपी
बता दें कि चाइल्ड लाइन के सदस्य और जीआरपी के जवान रक्सौल से हावड़ा जाने वाली ट्रेन की जांच बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर कर रहे थे. तभी एक बोगी में तीन बच्चे मिले. जिनसे पूछताछ करने पर बच्चे ढ़ंग से जवाब नहीं दे पाए. इसी बीच दलाल मौका देखकर भाग खड़े हुए. जिसके बाद बच्चों को ट्रेन से उतारा गया और बच्चों का नाम-पता पूछकर उनके अभिभावकों को सूचना दी गयी और बच्चों को बाल संरक्षण ईकाई को सौंप दिया गया.
बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त
बाल संरक्षण ईकाई के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बाल मजदूरों को मुक्त कराकर बाल संरक्षण ईकाई को सौंप दिया गया है. जहां इन बच्चों को तत्काल बाल गृह में रखा गया है. उन्होंने बताया कि कागजातों के सत्यापन के बाद इन बच्चों के पुनर्वास के लिए कार्रवाई की जाएगी. मुक्त कराए गए सभी बच्चे तुरकौलिया प्रखंड के रहने वाले हैं.