मोतिहारी: जिले में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाले हैं. पिछले 24 घंटे में 276 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जो जिले में अभी तक का रिकॉर्ड है. वहीं, एक संक्रमित की इलाज के क्रम में मौत हो गई है.
मोतिहारी में सबसे अधिक 72 मरीज मिले
जिले में मंगलवार को मिले नए संक्रमतों में मोतिहारी के 72, डंकन रक्सौल के 24, हरसिद्धि के 18, कल्याणपुर के 16, बंजरिया के 14, ढाका, सुगौली व चकिया के 12-12, मेहसी व एसआरपी रक्सौल के 11-11, तुरकौलिया व पकड़ीदयाल के नौ-नौ, कोटवा के सात, संग्रामपुर, छौड़ादानों व चिरैया के छह-छह, तेतरिया के पांच, बनकटवा व आदापुर के चार-चार, फेनहारा व पिपराकोठी के तीन-तीन, पताही, घोड़ासहन, रामगढ़वा, केसरिया के दो-दो और अरेराज, तुरकौलिया, रक्सौल व पहाड़पुर के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना का आपातकाल: संक्रमण के खतरों से जूझ रहे 'धरती के भगवान'
जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1421
जिले में मंगलवार को 276 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1421 हो गई है. जिसमें 32 मरीजों को सदर अस्पताल, 2 मरीजों को ढ़ाका सीएचसी, 3 मरीजों को डंकन हॉस्पिटल रक्सौल और 6 मरीजों को एसआरपी हॉस्पिटल रक्सौल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, 1365 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 13 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि जिला में कोरोना से अबतक 38 लोगों की मौत हुई है.