पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं (Motihari Crime) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने सीतामढ़ी के व्यवसायी के मुंशी से 25 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. हालांकि, पुलिस घटना को संदेहास्पद बताते हुए जांच करने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें - दरभंगा में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिला के व्यवसायी का मुंशी छौड़ादानो क्षेत्र में बकाया वसूली के लिए आया था. वह एक स्थानीय व्यवसायी का मोटरसाइकिल लेकर लहना वसूली कर रहा था. शाम के समय छौड़ादानो थाना क्षेत्र के जनता चौक पर स्थित एक दुकान से वसूली करने के बाद वह बाइक के पास आया.
इसी दौरान दो अपराधी आए और मुंशी पर फायर किया. लेकिन गोली मिसफायर हो गई. उसके बाद अपराधियों ने पैर से मारकर मुंशी को गिरा दिया और उसके हाथ में रखे झोला को लेकर अपराधी भाग गए.
इधर, पुलिस लूट की घटना को संदेहास्पद मान रही है. छौड़ादानो थानाध्यक्ष के अनुसार घटना की सूचना मिली है. लेकिन घटना संदेहास्पद प्रतित होता है. जिसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें - CCTV के DVR से डेढ़ करोड़ से ज्यादा के आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 4 लुटेरे गिरफ्तार