पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. पूर्वी चंपारण में शनिवार को कोरोना के 225 नए मामले मिले हैं. साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9271 हो गई है. जबकि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 911 हो गई है. जिसमें 46 को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, 855 मरीजों को को होम आइसोलेशन और 10 मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा चुका है. जिले में संक्रमितों के ठीक होने का प्रतिशत 89.86 है.
यह भी पढ़ें - बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव!
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना के 225 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि नए मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है. सीएस ने जिले के आम लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें - कोरोना के डर से अस्पताल खाली, इलाज कराने नहीं आ रहे मरीज
कोरोना के 225 नए मामले
जिला में शनिवार को कोरोना के 225 नए मामले मिले है जो कुछ इस प्रकार है. मोतिहारी के 62, चकिया के 20, रक्सौल के 26, सुगौली और हरसिद्धि के 13-13, पकड़ीदयाल और ढाका के 11-11, तुरकौलिया के 9, केसरिया के 7, पीपराकोठी के 6, आदापुर के 5, कोटवा, अरेराज, मेहसी, छौड़ादानों और चिरैया में 4-4, बंजरिया, मधुबन, फेनहारा, कल्याणपुर और घोड़ासहन के 3-3, पताही, पहाड़पुर और संग्रामपुर के 2-2 और रामगढ़वा के एक संक्रमित शामिल है.