मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में लगभग दो महीने बाद कोरोना के दूसरी लहर से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. जिले में रविवार को कोरोना के 22 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रविवार कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर 10 घंटो में 630 यात्रियों की हुई कोरोना जांच, 2 मिले संक्रमित
जिले में अब तक 8210 मरीज हुए स्वस्थ
जिले में रविवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 106 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 7 संक्रमित सहित 113 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 9416 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 8210 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.
![जांच केंद्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-05-corona-thumbnails-bh10052_30052021225326_3005f_1622395406_393.jpg)
जिले में है 626 कोरोना के एक्टिव मरीज
जिले में तत्काल 136 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 456 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 626 एक्टिव मरीज हैं. जिला में इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 255 मरीजों की मौत हो चुकी है.