ETV Bharat / state

मोतिहारी मिले 203 कोरोना के नए मरीज, 6 मरीजों की मौत

पूर्वी चंपारण में मंगलवार को 203 नए कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 6 मरीजों की मौत हो गई. पढ़ें खबर

Motihari
Motihari
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:35 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का कहर जारी है. हालांकि, पिछले तीन दिनों के अपेक्षा मंगलवार को कुछ कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में मंगलवार को कोरोना के 203 नए संक्रमित मरीज मिले है. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 6 मरीजों की मौत हो गई है. मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 204 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 संक्रमित सहित 208 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.

जिले में अप्रैल माह से अभी तक 7823 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 4537 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिला में 333 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2632 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल 2919 एक्टिव केस है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

मोतिहारी में मिले 79 नए कोरोना मरीज
शुक्रवार को मोतिहारी में 79 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 201 यात्रियों की जांच में दो संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को मोतिहारी में 59, पताही के 22, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 20, तुरकौलिया में 12, संग्रामपुर में 10, डंकन रक्सौल में नौ, अरेराज और चिरैया में सात-सात, सुगौली, केसरिया, बंजरिया में छह-छह, पिपराकोठी, ढाका में पांच-पांच, चकिया, कल्याणपुर, हरसिद्धि में चार-चार, पकड़ीदयाल और मेहसी में तीन-तीन, तेतरिया, फेनहारा, घोड़ासहन, एसआरपी रक्सौल व छौड़ादानों में दो-दो और मधुबन-रामगढ़वा में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का कहर जारी है. हालांकि, पिछले तीन दिनों के अपेक्षा मंगलवार को कुछ कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में मंगलवार को कोरोना के 203 नए संक्रमित मरीज मिले है. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 6 मरीजों की मौत हो गई है. मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 204 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 संक्रमित सहित 208 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.

जिले में अप्रैल माह से अभी तक 7823 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 4537 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिला में 333 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2632 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल 2919 एक्टिव केस है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

मोतिहारी में मिले 79 नए कोरोना मरीज
शुक्रवार को मोतिहारी में 79 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 201 यात्रियों की जांच में दो संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को मोतिहारी में 59, पताही के 22, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 20, तुरकौलिया में 12, संग्रामपुर में 10, डंकन रक्सौल में नौ, अरेराज और चिरैया में सात-सात, सुगौली, केसरिया, बंजरिया में छह-छह, पिपराकोठी, ढाका में पांच-पांच, चकिया, कल्याणपुर, हरसिद्धि में चार-चार, पकड़ीदयाल और मेहसी में तीन-तीन, तेतरिया, फेनहारा, घोड़ासहन, एसआरपी रक्सौल व छौड़ादानों में दो-दो और मधुबन-रामगढ़वा में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.