मोतिहारी: जिले के 6 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. इनमें दो नए मरीज हैं, जबकि बाकि चार कोरोना मरीजों की ये दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना वायरस के दोनों नए मरीजों में एक राक्षगढ़वा का रहने वाला है, जबकि दूसरा मरीज रक्सौल का रहने वाला है. दोनो प्रवासी मजदूर हैं और मुंबई से आए हैं.
आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए गए संक्रमित मरीज
जिले में मिले दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री मिल गई है. उनके सैंपल लेने के बाद से उन्हें क्वॉरेंटाईन सेंटर में रखा गया था,जिन्हे अब आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 102
इससे पहले जिले में 100 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. कोरोना वायरस के संक्रमित 12 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 हो गई है. जिले में अब कोरोना के कुल 89 मामले एक्टिव हैं.