पू. चंपारण (मोतिहारी): पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. लगभग हर रोज बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के दीपऊ के पास की है, जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मार कर दो लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गए. गोली लगने के कारण घायल हुए व्यवसायी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास: NH-2 पर दिनदहाड़े ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मियों से 7.5 लाख की लूट
व्यवसायी पर की तीन राउंड फायरिंग
घटना के संबंध में जख्मी हार्डवेयर व्यवसायी रोहित कुमार ने बताया कि जब वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करना शुरु कर दिया. और फिर मौका देखकर तीन राउंड गोलियां चलाई, और पास से रूपये लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी
व्यवसाई के पैर में लगी गोली
घायल व्यवसायी के पैर में एक गोली लगी है. उसने बताया कि जब गोली लगी, तब वह सड़क पर गिर गया. उसके बाद बदमाशों ने बैग को छीनकर फरार हो गए. बैग में दो लाख रुपया कैश और कुछ कागजात थे. फिलहाल अस्पताल में घायल व्यवसायी का इलाज चल रहा है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.