मोतिहारी: पंजाब में मजदूरी करने गए दो सगे भाईयों की एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके बाद दोनों का शव घर पहुंचने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- बिहार के लिए मंगल रहा अमंगल, 9 जिलों में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत
मतृक की पहचान जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित पचखड़वा गांव निवासी अजय गिरी और विजय गिरी के रूप में हुई है. दोनों भाई परिवार के लिए दो जून की रोटी कमाने के लिए पंजाब गए थे.
पंजाब के बाटला में करते थे मजदूरी
पंजाब के बटाला में इन दोनों भाइयों के साथ मजदूरी करने वाले ग्रामीण पप्पू गिरी दोनों के शव को लेकर गांव पहुंचे. पप्पू गिरी ने बताया कि काम पर से वापस लौटते समय एक बस ने दोनों भाईयों को टक्कर मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों भाईयों की मौत हो गई.
'घर में कोई कमानेवाला भी नहीं'
मृतक के चाचा उमेश गिरी ने बताया कि दोनों भाई की 9 संतानें हैं और उनके पास जमीन भी नहीं है. उसके घर में कमानेवाला भी कोई नहीं है. अब इनके परिवार को कौन देखेगा ?
दोनों टाईल्स लगाने का करते थे काम
बताया जा रहा है कि अजय गिरी और विजय गिरी दोनों भाई पंजाब के गुरदासपुर स्थित बाटला में रहते थे. दोनों वहीं पर टाईल्स लगाने का काम करते थे. दोनो भाईयों की कमाई से घर का खर्च चलता था.