मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-रक्सौल रेलखंड पर स्थित सुगौली जंक्शन पर रेल पुलिस ने एक लावारिस बैग से 10 किलोग्राम चरस बरामद किया (charas recovered in motihari) है. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गुलाबी रंग के बैग से चरस बरामद हुआ है. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जा रही (2 crore rupees Charas recovered in Motihari) है. रेल पुलिस ने चरस बरामदगी के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी से करोड़ों का चरस बरामद, चैन्नई निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित 2 गिरफ्तार
बैग से 10 किलो चरस बरामद : मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ प्रभारी शशि भूषण सिंह प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने स्टेशन के पूर्व की ओर पेड़ के समीप लावारिस हालत में एक ट्रॉली बैग को देखा और लोगों से पूछताछ शुरू की. लेकिन उस बैग का कोई दावेदार सामने नहीं आया.उसके बाद आरपीएफ प्रभारी ने जीआरपी प्रभारी मो. मोज्जमिल को इसकी सूचना दी. रेल एसआई शंभु और अनिल कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और ट्रॉली की तलाशी ली, तो बैग में एक कंबल के अंदर प्लास्टिक में लपेटा हुआ 20 पॉकेट चरस बरामद हुआ. जिसका वजन करीब 10 किलोग्राम है.
''एक नंबर प्लेट फॉर्म के किनारे से एक लावारिस बैग से 10 किलोग्राम चरस बरामद हुआ है. मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. आखिर कौन लाया था और किसको सप्लाई करने वाला था इसकी पड़ताल की जा रही है.''- थानाध्यक्ष, सुगौली रेल