मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण का दर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 185 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. कुल संक्रमितों की संख्या 1962 हो गई है. अबतक कुल 847 एक्टिव केस है. वहीं कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गई है.
185 कोरोना मरीज की पुष्टि
नए कोरोना संक्रमित मरीजों में मोतिहारी के 42, बंजरिया के 21, आदापुर के16, केसरिया के 12, रक्सौल के 11, सुगौली के नौ,हरसिद्धि और तुरकौलिया के 8-8, अरेराज और सदर प्रखंड के 7-7, चिरैया के 6, पताही,चकिया और घोड़ासहन के 5-5, ढ़ाका के 4, संग्रामपुर, पहाड़पुर और पिपराकोठी के 3-3, कोटवा और मेहसी के दो-दो, फेनहारा, तेतरिया, बनकटवा, छौड़ादानो, पकड़ीदयाल और मोतीपुर का 1-1 मरीज है.
सीएस डॉ. रंजीत राय ने बताया कि आरटीपीसीआर से 32, ट्रू नेट से 17 और रैपिड एंटिजन कीट से 136 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को जिले में 4045 लोगों के सैंपल की जांच हुई थी.
847 एक्टिव केस
जिले में अब तक कुल 847 एक्टिव केस है. जिसमें से 31 मरीजों को डायट भवन में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है, जबकि 804 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है. वहीं 12 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 12 मरीजों की इलाज के क्रम में मौत हुई है.