मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में गुरुवार को एक साथ 160 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज के मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है. डीएम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें
नए मरीजों में मोतिहारी से 49, सुगौली से 10, चकिया, केसरिया और तुरकौलिया से नौ-नौ, कल्याणपुर और रक्सौल से आठ-आठ, अरेराज, पकड़ीदयाल से सात-सात, कोटवा और संग्रामपुर से छह-छह, मेहसी से पांच, हरसिद्धि से चार, मधुबन, तेतरिया, छौड़ादानों, घोड़ासहन से तीन- तीन, पहाड़पुर, चिरैया और ढाका से दो-दो और बनकटवा, पताही, रामगढ़वा, पीपराकोठी के साथ बंजरिया से एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.
गाइडलाइन पालन करने की अपील
तमाम जागरुकता अभियान के बावजूद बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना मरीज को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और ज्यादा व्यापक स्तर पर लाने का निर्णय लिया है. इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. वहीं, डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिलेवासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 584
बता दें कि जिले में गुरुवार को 160 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8904 पहुंच गया है. वहीं, 8283 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट गए. हालांकि अभी भी जिले में 584 एक्टिव मरीज है. इसमें से 37 सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम हॉस्टल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है. वहीं 538 को होम आइसोलेशन में रखा गया है और 9 मरीजों को को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिले में अभी तक 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.