मोतिहारी: चिरैया थाना क्षेत्र में बड़ी घटना की योजना बना रहे 13 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 11 चोरी और लूट की बाइक, एक लूट का टैब, एक लूट का मोबाइल और दो किलो चरस बरामद किया गया है.
हथियार समेत 13 अपराधी गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौरैया बाबा मंदिर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ हथियारबंद अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार पर चिरैया, घोड़ासहन, छौड़ानो, अदापुर, दरपा और लखौरा थाना की पुलिस को एक टीम बनाकर छापेमारी करने का टास्क दिया गया. छापेमारी में सभी 13 अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. इन गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ चिरैया, घोड़ासहन और मुफ्फसिल थाना में 11 मामले दर्ज हैं. अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
गिरफ्तार अपराधियों में लखौरा थाना क्षेत्र का राधेश्याम यादव और रंजीत कुमार है. वहीं चिरैया थाना क्षेत्र का विक्की कुमार, विक्की तिवारी और कृष्णा कुमार है. इसके साथ ही शिकारगंज थाना क्षेत्र के विट्टू कुमार और गोलू कुमार, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सुशील सिंह, अनिल कुमार और पप्पू साह की गिरफ्तारी की गई है. वहीं मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला आशीष रंजन कुमार, घोड़ासहन का रहने वाला अंशु शरण और पताही का रहने वाला विजय कुमार भी पुलिस के चत्थे चढ़ा है. एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.