मोतिहारी: सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी तैनात 102 एम्बुलेंस के चालक और कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. चार महीने से वेतन न मिलने से सभी ड्राइवर और कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताली कर्मियों ने अपने-अपने एम्बुलेंस को सदर अस्पताल परिसर में लगाकर सरकार और कार्य एजेंसी के विरोध में नारेबाजी की.
एम्बुलेंस के ड्राइवर और कर्मी हड़ताल पर
अपने चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में एम्बुलेंस के ड्राइवर और कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि पूरे बिहार के अस्पतालों में पीडीपीएल और सम्मान फाउंडेशन एम्बुलेंस का संचालन करती है. लेकिन, एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कम्पनी 102 एम्बुलेंसकर्मियों को श्रम कानूनों के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाएं नहीं दे रही है. जबकि इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले उनके दो साथियों को सेवा प्रदाता कम्पनी ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं, हड़ताली एम्बुलेंसकर्मी इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.
PHC में एम्बुलेंस सेवा ठप्प
मोतिहारी के साथ नालंदा में भी 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर और कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल समेत जिले के सभी पीएचसी में एम्बुलेंस सेवा ठप्प हो गई है. एम्बुलेंस सेवा ठप हो जाने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सिविल सर्जन प्रभारी के.एन.गुप्ता ने कहा कि राज्य स्तर पर एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कम्पनी पीडीपीएल और सम्मान फाउंडेशन के अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की जा रही है ताकि 102 एम्बुलेंसकर्मी काम पर फिर से लौट सकें.