दरभंगा: बिहार का दरभंगा में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Darbhanga) की गई है. वह बीते शनिवार देर रात 12 बजे बुलटे से घर आ रहा था. युवक के साथ बुलेट पर एक और शख्स पीछे बैठा था. उसी ने मौका देख चलती गाड़ी पर युवक को गोली मार दी. गोली लगते ही वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद बदमाश ने दूसरी गोली भी उसके शरीर में उतार दी. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड का है. यह पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया है.
यह भी पढ़ें: 'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'
गोली मार मौके से फरार बदमाश: जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. घटना को अंजाम बदमाश ने लहेरियासराय के आनंद रेस्ट हाउस के नजदीक दिया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रात के तकरीबन बारह बजे अंधेरे को चीरती हुई बुलेट आती है और बुलेट सवार धड़ाम से अचानक जमीन पर गिर जाता है. जबकि बुलेट पर पीछे बैठा व्यक्ति गोली मारकर सामने एक गली में भाग जाता है. इसी दौरान वह कमर के पीछे पिस्टल जैसी चीज को छुपा लेता है.
"लहेरियासराय थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में बीती रात बुलेट पर सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही बुलेट पर पीछे व्यक्ति की तालाश भी की जा रही है. आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है" -कृष्णानंद, सदर डीएसपी, दरभंगा
हत्या के कारण का खुलासा नहीं: इधर, मौत की खबर सुनने के बाद मृतक का भाई प्रदीप कुमार भाई ने हत्या का आरोप बुलेट पर पीछे बैठे व्यक्ति पर लगाया है. उसका कहना है कि हत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है. वहीं मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस के अनुसार हत्या का एक मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: तीन दिन से लापता डॉक्टर का शव बरामद, जहर देकर हत्या की आशंका
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP