दरभंगा: यंग इंडिया कॉर्डिनेशन कमिटी की तरफ से छात्रों और कार्यकर्ताओं पर राजकीय दमन के खिलाफ पूरे देश में विरोध दिवस मनाया गया. लॉकडाउन के दौरान छात्रों को निशाना बनाना बंद करने, छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज UAPA केस वापस लेने, कोटा से बिहारी छात्रों को वापस लाने व संतोष शर्मा, विक्रम पोद्दार के हत्या की न्यायिक जांच करवाने सहित कई मांगों को यंग इंडिया ने उठाया.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6938575_411_6938575_1587825005066.png)
संतोष शर्मा व विक्रम पोद्दार के हत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई. वहीं आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने बताया कि लॉकडाउन में छात्र-नौजवानों को निशाना बनाने के खिलाफ आज पूरे देश में यंग इंडिया ने विरोध दिवस मनाया. प्रिंस राज ने कहा कि केंद्र सरकार बड़ी चालाकी के साथ सीएए-एनआरसी-एनपीआर विरोधी आंदोलन की अगुवाई करने वाले सभी छात्र नेताओं पर UAPA का मुकदमा दायर कर रही है.
कोटा से छात्रों को वापस लाने की मांग
वहीं कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को जल्द घर पहुंचाने की मांग भी की गई. प्रिंस राज ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार डॉक्टरों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ित मरीजों का इलजा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार इन तमाम चीजों पर विचार करने के बजाय छात्र-नौजवान नेताओं को निशाना बनाते हुए उन पर मुकदमा दायर कर रही है.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-03-virodh-divas-pkg-bh10006_25042020162115_2504f_1587811875_962.jpg)