दरभंगा: शहर के बेनीपुर प्रखंड के कन्हौली घाट पर कमला नदी पर लाखों की लागत से बना कन्हौली पुल का कार्य पिछले 10 साल से अधूरा पड़ा है. इसकी वजह से लोगों को प्रखंड और अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिए करीब 15 किमी से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती है. इस पुल का शिलान्यास वर्ष 2010-11 में तत्कालीन सांसद कीर्ति आजाद ने किया था, लेकिन इसका अप्रोच पथ नहीं बन सका. अब फिर से इसका शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने इसी साल जनवरी में किया है.
बता दें कि 1 करोड़ 82 लाख रुपये से ज्यादा की लागत से इस पुल का निर्माण होना है. लेकिन शिलान्यास के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है. स्थानीय कौशल्या देवी ने कहा कि उन लोगों को बांस की सीढ़ी पर चढ़ कर पुल पार करना पड़ता है. इसकी वजह से लोग गिर भी जाते हैं.
दोबारा शिलान्यास के बाद भी शुरू नहीं हुआ काम
स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके जैसे बुजुर्ग लोग तो इस बांस की सीढ़ी पर चढ़ भी नहीं पाते हैं. अगर कोई बीमार पड़ता है तो तीन आदमी मिलकर उसे रस्सी से बांध कर ऊपर चढ़ाते और नीचे उतारते हैं, ताकि गिर न जाए. उन्होंने कहा कि 10 साल से ये पुल अधूरा है. दोबारा शिलान्यास होने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं हो सका है.
ग्रामीण कार्य विभाग से बात कर जल्द शुरू करवाएंगे काम
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि इस पुल के अप्रोच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण काफी समय से रुका हुआ था. उसे पूरा कर लिया गया है, लेकिन काम अब भी शुरू नहीं हो सका है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इसकी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग से बात कर जल्द काम शुरू करवाएंगे.