दरभंगाः जिले में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वंडर ऐप लॉन्च किया गया है. अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें केयर इंडिया की डॉ. श्रद्धा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों को इस ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
गर्भवती महिलाओं की देखभाल
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने वंडर ऐप की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि मातृत्व एवं नवजात शिशु के मृत्यु दर को नियंत्रित करने में यह ऐप काफी कारगर साबित हो रहा है. इस ऐप में गर्भवती महिलाओं का निबंधन और उनकी मेडिकल हिस्ट्री अपलोड करना होता है. इससे गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार के कॉम्प्लिकेशन होने पर वंडर ऐप अलर्ट जारी कर देता है.
कई मरीजों की बचाई जा चुकी है जान
वहीं, डीएम ने कहा कि इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गर्भावस्था के दौरान मरीज की तबीयत खराब होने पर इस सिस्टम से जुड़े सभी चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ को तुरंत इसकी जानकारी मिल जाती है. उन्होंने कहा इस ऐप के जरिए अब तक कई मरीजों की जान बचाई जा चुकी है.