दरभंगा: शिक्षा के इतने प्रसार के बावजूद देश में अंधविश्वास थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को भी लोग अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सिंहवाड़ा में सामने आया है. यहां एक युवक की कोरोना से दिल्ली में मौत हो गई. जबकि दूसरा बीमार हो गया. इस घटना के बाद गांव के एक भगत ने 55 साल की एक महिला को डायन बताते हुए युवक की मौत का जिम्मेवार ठहरा दिया. महिला को डायन बताते ही गांव की भीड़ ने महिला को पकड़ लिया और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. अंधविश्वास और हैवानियत का खेल यहीं नहीं रूका, भीड़ ने पीड़ित महिला को मैला पिलाने की कोशिश भी की.
बता दें कि घटना 9 जून की है. भीड़ के प्रकोप का शिकार हुई महिला बुरी तरह से घायल है. महिला को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इधर, ममला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बचाई थी महिला की जान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला 9 जून को अपने पति और बेटे के साथ खेत में मूंग तोड़ रही थी. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आए और महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए खेत से बाहर ले गए. उसके बाद उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की गई और पूरे गांव में बर्बरता की सभी हदों को पार कर घुमाया गया.
भगत ने महिला पर लगाया था डायन होने का आरोप
महिला को पूरे गांव में घुमाने के बाद 9 जून की रात 8 बजे पीड़ित महिला को गांव के चौपाल पर लाया गया. जहां भगत ने डायन का आरोप लगाते हुए उसे दिल्ली में कोरोना के कारण मृत युवक का जिम्मेवार ठहराया. मौके पर भगत के इशारे पर लोगों की भीड़ ने पीड़ित महिला को मैला पिलाने की कोशिश भी की. महिला ने लोगों से लगातार छोड़ने की गुहार लागई. बावजूद भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ. हालांकि, बाद में पुलिस को मामले की भनक लगी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को लोगों की भीड़ से छुड़ाकर उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- नालंदा: बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने महिला के काटे बाल, थूक भी चटाने का किया प्रयास
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- एसडीपीओ
इस मामले पर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया सिंहवाड़ा थाने में डायन प्रताड़ना से संबंधित एक लिखित शिकायत मिली है. इसको लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी कार्रवाई की जा रही है.दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार : डायन बताकर तीन महिलाओं के सिर मुंडवाएं, नौ लोग गिरफ्तार
पहले भी हो चुके हैं बिहार में ऐसे कई वारदात
गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार में ऐसे कई वारदात सामने आ चुके हैं. आधुनिकता के जमाने में पंचायत के तुगलकी फरमान के दर्जनों उदाहरण हैं. जिसे सुनकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या एक लोकतांत्रिक देश में किसी को भला ऐसी सजा भी दी जा सकती है. इससे पूर्व मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव में गांव के कुछ दबंगों ने गांव की तीन महिलाओं को डायन के नाम पर पिटाई कर उनका सिर मुंडवाने और मैला पिलाने का प्रयास किया था. इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.