दरभंगा(कमतौल): कोरोना के बीच बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ की विनाश लीला के कारण जिले में एक गर्भवती युवती की जान चली गई. कमतौल थाना क्षेत्र के बाढ़ के पानी से घिरे मधपुर नवकी पोखर टोल में गर्भवती युवती को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए नाव का इंतजाम नहीं हो सका और महिला की जान चली गई.
जिले में भीषण बाढ़ के बीच लोग विकट परिस्थिति में खतरनाक ढंग से जीवन-यापन कर रहे हैं. कमतौल थाना क्षेत्र के बाढ़ के पानी से घिरे मधपुर नवकी पोखर टोल में नाव नहीं होने की वजह से महिला को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया. जिस कारण कुछ ही घंटों में उसने दम तोड़ दिया. लोगों ने सांप को मछली पकड़ने वाले जाल में घंटों पकड़े रखा.
बाढ़ के बीच अंतिम संस्कार
इतना ही नहीं बाद में बाढ़ के पानी में ही बड़े ही खतरनाक तरीके से मृत महिला को दाह-संस्कार के लिए श्मसान घाट ले जाया गया. घटना के बाद ग्रामीणों में सरकार, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है. स्थानीय दिनेश सहनी ने बताया कि शंकर सहनी की गर्भवती पत्नी को सांप ने काट लिया. वर्तमान में उनका गांव चारों तरफ से बाढ़ से घिरा है. यहां एक भी नाव नहीं है. इसकी वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और उसकी मौत हो गई.
सरकार और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर गांव में नाव होती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने गांव में नाव उपलब्ध कराने की मांग की. स्थानीय विनोद सहनी ने कहा कि बाढ़ के कारण उनके गांव में भारी परेशानी है. सभी रास्ते डूबे हुए हैं. इसकी वजह से उनलोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. न तो मुखिया और न ही कोई सरकारी अधिकारी पूछने आते हैं.