दरभंगा: सीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई और भारत विकास परिषद की भारती-मंडन शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कोविड 19 को लेकर सुरक्षा और जागरुकता पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. इस वेबिनार में विषय से जुड़े कई विशेषज्ञों और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी: 102 एम्बुलेंस के एसीओ पर प्राथमिकी दर्ज करने का डीएम ने दिया निर्देश
टीकाकरण और बचाव मुख्य विषय
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. इस बार यह युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. उन्होंने कहा कि जागरुकता अभियान चला कर सामूहिक रूप से कोरोना को हराया जा सकता है. सावधानी और टीकाकरण ही इससे बचाव का सबसे सही उपाय है.
बिहार में 5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि यहां रिकवरी रेट 79% है. वेबिनार के मुख्य अतिथि भारतीय चिकित्सा परिषद् की दरभंगा शाखा के अध्यक्ष डॉ. बी. बी. शाही ने कहा कि सकारात्मक सोच एवं पूर्ण टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का स्थायी निदान है.
टीकाकरण के बाद जानलेवा नहीं होगा कोरोना
डॉ. शाही ने कहा प्रकृति के अत्यधिक छेड़छाड़ और शोषण से प्रत्येक 100 वर्षों में हमें ऐसी महामारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद यदि कोरोना का संक्रमण होता भी है तो वह जानलेवा नहीं होगा बल्कि सिर्फ सर्दी व बुखार आदि तक ही सीमित रहेगा.
वेबिनार में डॉ. अब्दुल हई, डॉ. शंभू मंडल, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ नीलमणि सिंह और डॉ. मीना कुमारी समेत कई जाने-माने लोग शामिल हुए.