ETV Bharat / state

दरभंगा: बेमौसम बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके हुए जलमग्न - दरभंगा टॉवर चौक

बेमौसम हुई इस बारिश से नालों के गंदे पानी ऊफान पर आ गए. नाले के पानी कई लोगों के घर में घुस गया. दरभंगा टॉवर चौक, लक्ष्मीसागर, लालबाग, बंगाली टोला और बलभद्रपुर समेत कई मोहल्लों में तालाब जैसा नजारा दिखा.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:48 PM IST

दरभंगा: पिछले कई दिनों से आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बादल आखिरकार गुरूवार को झमाझम बरसे. जिसके बाद जिलावासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लेकिन बेमौसम हुई इस बरसात ने दरभंगा नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर भी रख दी.

कई मोहल्ले जलमग्न
बेमौसम हुई इस बारिश से नालों के गंदे पानी ऊफान पर आ गए. नाले के पानी कई लोगों के घर में घुस गया. दरभंगा टॉवर चौक, लक्ष्मीसागर, लालबाग, बंगाली टोला और बलभद्रपुर समेत कई मोहल्लों में तालाब जैसा नजारा दिखा. परेशानी में पड़े लोग नगर निगम को अपने-अपने तर्क के हिसाब से कोसते हुए नजर आए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नगर निगम ने समय रहते नहीं किया काम'
ऊफनते हुए नाला के पानी को देखकर स्थानीय रमेश साह और रमेंद्र कुमार ने बताया कि एक तो पहले से कोरोना महामारी फैला हुआ है. ऊपर से बड़ी मात्रा में नाले का पानी बह कर दुकानों और घरों में घुस रही है. नाले की सफाई को लेकर नगर निगम ने समय रहते कोई काम नहीं किया. वहीं, एक अन्य ने बताया कि मॉनसून से पूर्व उमस और गर्मी से तो निजात मिली. लेकिन शहर के कई इलाकों में जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम को बरसात के पहले नालों को साफ करके दुरुस्त रखना चाहिए.

दरभंगा: पिछले कई दिनों से आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बादल आखिरकार गुरूवार को झमाझम बरसे. जिसके बाद जिलावासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लेकिन बेमौसम हुई इस बरसात ने दरभंगा नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर भी रख दी.

कई मोहल्ले जलमग्न
बेमौसम हुई इस बारिश से नालों के गंदे पानी ऊफान पर आ गए. नाले के पानी कई लोगों के घर में घुस गया. दरभंगा टॉवर चौक, लक्ष्मीसागर, लालबाग, बंगाली टोला और बलभद्रपुर समेत कई मोहल्लों में तालाब जैसा नजारा दिखा. परेशानी में पड़े लोग नगर निगम को अपने-अपने तर्क के हिसाब से कोसते हुए नजर आए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नगर निगम ने समय रहते नहीं किया काम'
ऊफनते हुए नाला के पानी को देखकर स्थानीय रमेश साह और रमेंद्र कुमार ने बताया कि एक तो पहले से कोरोना महामारी फैला हुआ है. ऊपर से बड़ी मात्रा में नाले का पानी बह कर दुकानों और घरों में घुस रही है. नाले की सफाई को लेकर नगर निगम ने समय रहते कोई काम नहीं किया. वहीं, एक अन्य ने बताया कि मॉनसून से पूर्व उमस और गर्मी से तो निजात मिली. लेकिन शहर के कई इलाकों में जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम को बरसात के पहले नालों को साफ करके दुरुस्त रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.