ETV Bharat / state

DMCH VIDEO : भारी बारिश से फिर तैरने लगा दरभंगा का अस्पताल, वार्डों में घुसा पानी - DMCH

बिहार के प्रमुख अस्पताल डीएमसीएच (DMCH) में एक बार फिर व्यवस्थाओं की कलई खुल गई है. भारी बारिश के कारण अस्पताल के वार्डों में जल-जमाव हो गया है, वहीं कैंपस में भी पानी जमा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर

जलजमाव
जलजमाव
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 12:53 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले बारिश और बाढ़ (Bihar Flood) ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. बारिश ने अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया तो स्वास्थ्य व्यवस्था अस्त-व्यस्त होती नजर आ रही है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) कई वार्डों में पानी भर गया. अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया. इस जल जमाव से अस्पताल में तैनात डॉक्टर, हेल्थ वर्कर और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: 'अगले साल तक बाढ़ की समस्या हो जाएगी खत्म', जल संसाधन मंत्री ने दिया आश्वासन

मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज के एक परिजन मोहम्मद फिरोज ने बताया कि तीन दिन से मरीज भर्ती है. पानी भर जाने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि दरभंगा बड़ा जिला है, लेकिन स्थिति ऐसी है कि देख कर बहुत दुःख हो रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में बागमती नदी पर टूटा जमींदारी बांध, निचले इलाकों में भरा पानी

वहीं गायनी वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन सोमनाथ राम ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है. कोई देख-रेख करने वाला नहीं है. मरीज और उनके परिजन काफी परेशानी झेल रहे हैं.

डीएमसीएच के जर्नल वार्ड में मरीज को भर्ती कराए है. पानी में से होकर आना-जाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन या अस्पताल प्रशासन के तरफ से कुछ नहीं किया जा रहा है. बाढ़ के पानी से हमलोग पेरशान हो गए हैं. -मोहम्मद फिरोज, स्थानीय

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने दरभंगा शहर के रत्नोपट्टी में बागमती नदी (Bagmati River) के कटाव प्रभावित इलाके का दौरा किया था. उनके साथ दरभंगा (Darbhanga) नगर के विधायक संजय सरावगी, जल संसाधन विभाग के अभियंता और पटना से आई टेक्निकल टीम के सदस्य मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने मंत्री को अपनी समस्या बताई. मंत्री ने लोगों को अगले साल बाढ़ आने के पहले कटाव की समस्या का समाधान कर देने का आश्वासन दिया.

उस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा था कि बागमती नदी के किनारे रहने वाले लोगों को कटाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल नदी में पानी कम होने के बाद वे पटना से विभाग की एक टेक्निकल टीम भेजेंगे, जो समाधान का उपाय निकालेगी. मंत्री ने कहा था कि उन्होंने विभाग के अभियंताओं और टेक्निकल टीम के सदस्यों से इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर लिया है. अगले साल बाढ़ आने के पहले तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले बारिश और बाढ़ (Bihar Flood) ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. बारिश ने अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया तो स्वास्थ्य व्यवस्था अस्त-व्यस्त होती नजर आ रही है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) कई वार्डों में पानी भर गया. अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया. इस जल जमाव से अस्पताल में तैनात डॉक्टर, हेल्थ वर्कर और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: 'अगले साल तक बाढ़ की समस्या हो जाएगी खत्म', जल संसाधन मंत्री ने दिया आश्वासन

मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज के एक परिजन मोहम्मद फिरोज ने बताया कि तीन दिन से मरीज भर्ती है. पानी भर जाने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि दरभंगा बड़ा जिला है, लेकिन स्थिति ऐसी है कि देख कर बहुत दुःख हो रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में बागमती नदी पर टूटा जमींदारी बांध, निचले इलाकों में भरा पानी

वहीं गायनी वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन सोमनाथ राम ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है. कोई देख-रेख करने वाला नहीं है. मरीज और उनके परिजन काफी परेशानी झेल रहे हैं.

डीएमसीएच के जर्नल वार्ड में मरीज को भर्ती कराए है. पानी में से होकर आना-जाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन या अस्पताल प्रशासन के तरफ से कुछ नहीं किया जा रहा है. बाढ़ के पानी से हमलोग पेरशान हो गए हैं. -मोहम्मद फिरोज, स्थानीय

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने दरभंगा शहर के रत्नोपट्टी में बागमती नदी (Bagmati River) के कटाव प्रभावित इलाके का दौरा किया था. उनके साथ दरभंगा (Darbhanga) नगर के विधायक संजय सरावगी, जल संसाधन विभाग के अभियंता और पटना से आई टेक्निकल टीम के सदस्य मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने मंत्री को अपनी समस्या बताई. मंत्री ने लोगों को अगले साल बाढ़ आने के पहले कटाव की समस्या का समाधान कर देने का आश्वासन दिया.

उस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा था कि बागमती नदी के किनारे रहने वाले लोगों को कटाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल नदी में पानी कम होने के बाद वे पटना से विभाग की एक टेक्निकल टीम भेजेंगे, जो समाधान का उपाय निकालेगी. मंत्री ने कहा था कि उन्होंने विभाग के अभियंताओं और टेक्निकल टीम के सदस्यों से इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर लिया है. अगले साल बाढ़ आने के पहले तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.