दरभंगा: समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में जिले के हायाघाट, सिरिनिया के मतदाता जान की बाजी लगाकर नदी पार कर मतदान करने जा रहे हैं. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी वोट डालने निकली हैं.
लोग नाव पर सवार होकर खिरोई नदी को पार कर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. बता दें कि यहां के लोगों को नदी पार करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन सरकार और यहां के सांसद को इन लोगों की कोई परवाह नहीं है.
![दरभंगा न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-polling-with-boat-7203718_21102019150213_2110f_1571650333_233.jpg)
लोगों को होती है परेशानी
बुजुर्ग मतदाताओं ने बताया कि साल 2001 में खिरोई नदी के धार के रास्ता बदलने से उनके गांव की सड़कें बह गयी. तब से लेकर 18 साल गुजर गए लेकिन स्थिति नहीं बदली है. किसी के गंभीर रूप से बीमार होने पर अस्पताल जाने के लिए बस नाव ही सहारा होता है. बच्चों को भी पढ़ाई-लिखाई के लिए जाने में नदी पार करनी पड़ती है. लोगों ने कहा कि नदी के इस पार 2200 मतदाता हैं. जिन्हें वोट डालने के लिए नाव पर सवार होकर उस पार जाना पड़ता है. इस बार लोगों को नदी पार करने के लिए चार नावें इस घाट पर दी गयी हैं.
महिलाओं ने की पुल बनवाने की मांग
इस गांव के युवा मतदाताओं ने कहा कि पुल बनवाने के लिए सारे कागजात लेकर वो मंत्रालय तक पहुंचे थे. लेकिन वहां भी काम लटका हुआ है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी हमें सिर्फ आश्वासन मिला था. अब उपचुनाव में भी आश्वासन ही मिला है. साथ ही उनलोगों ने कहा कि नाव पर चढ़ने के डर से कई बुजुर्ग और गांव के लोग मतदान करने नहीं आते. वहीं, मतदान करने जा रही महिलाओं ने इस नदी पर पुल बनवाने की मांग की.
![दरभंगा न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-polling-with-boat-7203718_21102019150213_2110f_1571650333_730.jpg)