ETV Bharat / state

बिल जमा नहीं करने के कारण कटी बिजली तो लोगों ने JE की कर दी पिटाई, देखें VIDEO - दरभंगा में कनीय विद्युत अभियंता की पिटाई

बिल जमा नहीं करने के कारण बिजली सप्लाई काटने से नाराज लोगों ने एक कनीय विद्युत अभियंता की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो (Darbhanga Viral Video) अब सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिजली बिल बकायेदारों ने जूनियर इंजीनियर के जमकर धुना
बिजली बिल बकायेदारों ने जूनियर इंजीनियर के जमकर धुना
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 12:39 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनीय विद्युत अभियंता (Junior Electrical Engineer beating in darbhanga) की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वारयल वीडियो (viral video of Junior Electrical Engineer beating) के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कमतौल बाजार में छापेमारी अभियान से लौटने के क्रम में गुस्साए लोगों ने जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी के आरोप में प्राचार्य को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

19 लोगों पर प्राथमिकी दर्जः इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता के आवेदन पर 9 नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी पुष्टि कमतौल थाना अध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने भी की है. कनीय विद्युत अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बीते 18 अक्टूबर को अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली को लेकर विद्युत बकायेदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान और बिजली सप्लाई काटने की कार्रवाई कमतौल बाजार में की गई थी. अभियान चलाने के बाद अधिकारी निकल गए और कनीय विद्युत अभियंता रास्ते में एक फ्रेंचाइजी के यहां रुक कर अन्य विभागीय कार्यों की योजना बनाने लगे. इसी दौरान 9 नामजद और उनके द्वारा बुलाए गए लगभग 10 अज्ञात लोगों ने वहां आकर उनको जाति सूचक गाली दी और बुरी तरह पिटाई कर दी.

आरोपियों की तलाश जारीः वहीं, कनीय विद्युत अभियंता ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सोने की चेन गायब होने और उक्त फ्रेंचाइजी की दिन भर की उपभोक्ताओं से वसूले गए राजस्व लगभग 53 हजार लूट लेने का आरोप लगाया है. साथ ही लोगों पर अन्य विभागीय दस्तावेज नष्ट कर देने का आरोप है. बहरहाल कमतौल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: निलंबित थानाध्यक्ष को पुनः बहाल करने की मांग, वारयल वीडियो के बाद हुई थी कार्रवाई

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनीय विद्युत अभियंता (Junior Electrical Engineer beating in darbhanga) की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वारयल वीडियो (viral video of Junior Electrical Engineer beating) के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कमतौल बाजार में छापेमारी अभियान से लौटने के क्रम में गुस्साए लोगों ने जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी के आरोप में प्राचार्य को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

19 लोगों पर प्राथमिकी दर्जः इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता के आवेदन पर 9 नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी पुष्टि कमतौल थाना अध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने भी की है. कनीय विद्युत अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बीते 18 अक्टूबर को अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली को लेकर विद्युत बकायेदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान और बिजली सप्लाई काटने की कार्रवाई कमतौल बाजार में की गई थी. अभियान चलाने के बाद अधिकारी निकल गए और कनीय विद्युत अभियंता रास्ते में एक फ्रेंचाइजी के यहां रुक कर अन्य विभागीय कार्यों की योजना बनाने लगे. इसी दौरान 9 नामजद और उनके द्वारा बुलाए गए लगभग 10 अज्ञात लोगों ने वहां आकर उनको जाति सूचक गाली दी और बुरी तरह पिटाई कर दी.

आरोपियों की तलाश जारीः वहीं, कनीय विद्युत अभियंता ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सोने की चेन गायब होने और उक्त फ्रेंचाइजी की दिन भर की उपभोक्ताओं से वसूले गए राजस्व लगभग 53 हजार लूट लेने का आरोप लगाया है. साथ ही लोगों पर अन्य विभागीय दस्तावेज नष्ट कर देने का आरोप है. बहरहाल कमतौल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: निलंबित थानाध्यक्ष को पुनः बहाल करने की मांग, वारयल वीडियो के बाद हुई थी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.