दरभंगा: मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 7 के लोग पिछले 4 साल से जलजमाव से इस कदर परेशान हैं कि अब निराशा में गांव छोड़ कर चले जाने की बात कहने लगे हैं. इन दो वार्डों के टोलों में गांव की सड़क से लेकर घरों के आंगन तक में घुटने भर तक पानी भरा है. जलजमाव की वजह से बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उनका घर से निकलना दूभर हो गया है.
जलजमाव से परेशान ग्रामीण
वहीं बरसात में लोगों को सांप और अन्य विषैले कीड़ों का डर सताता रहता है. लोगों का कहना है कि वे जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से गुहार लगा कर थक चुके हैं. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होती.
गांव छोड़ने पर मजबूर ग्रामीण
गांव के निवासी रिटायर्ड सैनिक शंभू झा ने बेहद निराशा जताते हुए कहा कि वे लोग पिछले चार साल से इस जलजमाव से परेशान हैं. उन्होंने वार्ड मेंबर, मुखिया और बीडीओ सबसे गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उनकी अनदेखी इस कदर की जा रही है जैसे कि वे किसी दूसरे देश के नागरिक हों.
वहीं उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को उनकी समस्या का समाधान नहीं करना है तो वे कह दें, ताकि यहां के ग्रामीण गांव छोड़ कर कहीं दूसरी जगह चले जाएंगे.