दरभंगा: बिहार में अप्रैल 2016 से शराब पर प्रतिबंध है. इसके बावजबद यहां धड़ल्ले से शराब बिक रही है. विपक्ष शराबबंदी कानून को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. इसके बावजूद ये सिलसिला रुक नहीं रहा है. मामला दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया का है. जहां प्रेसिडेंट मो. फखरे आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे शराब का जाम छलकाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू
शराब पीते वीडियो वायरल
हालांकि मोहम्मद फखरे शराब मदरसा में पी रहे हैं या कहीं बाहर इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मदरसा की कमेटी में खलबली मच गई है. शहर में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सफाई देने के लिए मदरसा हमीदिया कमेटी का कोई भी अधिकारी अब तक सामने नहीं आया है.
कमेटी ने साधी चुप्पी
दरअसल, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना ने हाल ही में दरभंगा के मदरसा हमीदिया की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया था. इसमें मो. फखरे आलम को अध्यक्ष और मो. सिगबतुल्लाह को सचिव बनाया गया था. इस मदरसा की कमेटी पर नियंत्रण को लेकर पुरानी और नई कमेटी में टकराव चल रहा है. इस वायरल वीडियो को उससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.