दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को पाटलिपुत्र विवि पटना के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इस बाबत राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. पाटिलपुत्र विवि के कुलपति प्रो. जीसीआर जायसवाल के इस्तीफे के बाद यहां पद खाली था.
राजभवन सचिवालय की ओर से संयुक्त सचिव राम अनुग्रह नारायण सिंह ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर ये नियुक्ति की है. इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव समेत सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है.
मिला अतिरिक्त प्रभार
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो. जीसीआर जायसवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का कुलपति रहते हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.