दरभंगा: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. इसके बाद दरभंगा के एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में शहरभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बाइक और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई. इस वाहन चेकिंग अभियान में खोजी कुत्ता हंटर की भी मदद ली गई. शहर में चल रहे वाहन चेकिंग को देखकर गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया.
क्राइम के रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग- सीटी एसपी
जिले के दोनार चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. ये चेकिंग अभियान जिले में क्राइम की रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं. इसके लिए हमने शहर के हर थाना क्षेत्रों में हमने 3 पॉइंट बनाए हैं. हम लोग रैंडमली वायरलेस पर अनाउंस कर जानकारी लेते रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्वयं सड़कों पर निकलकर देखता हूं कि कैसे चेकिंग की जा रही है. किसी तरह की कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हमने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि वाहन चेकिंग पूरी तरह से क्राइम प्रेवेंशन की दृष्टि से की जाए.
'नए वाहन एक्ट के अनुसार काटे जा रहे हैं चालान'
सिटी एसपी ने इस वाहन चेकिंग अभियान को लेकर कहा कि इस दौरान ऐसे असामाजिक तत्व को भी चिन्हित किया जा रहा है. जो स्कूल के पास या फिर बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हैं. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देते हैं. उसके खिलाफ भी हम कार्रवाई करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग में हम लोग हेलमेट, बिना नंबर की गाड़ी, कागजात और सीट बेल्ट की चेकिंग करते हैं. जो चालक नए वाहन एक्ट के नियमों का पालन नहीं करते हुए पाए जाते हैं, उनका चालान भी काटा जाता है. वहीं, चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान मिलने पर एफआईआर भी दर्ज की जाती है.