दरभंगा: दरभंगा व्यवहार न्यायालय (Darbhanga Civil Court) परिसर के सामने सड़क पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कुछ लोगों ने सादे लिबास में खड़े दो पुलिस वालों की पिटाई (Policemen Beaten Up In Darbhanga) कर दी. सिमरी थाना का एक अभियुक्त आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्ट आया था. जिसे सादे सिबास में पहुंची पुलिस पकड़कर ले जाने की कोशिश की. वहीं वकील के विरोध करने के बाद भी पुलिस वाले नहीं माने और अभियुक्त को लेकर चले गये. जिसके बाद हंगामा होने लगा.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग दलित लड़की का हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म करने के मामले में दरभंगा कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर ने बताया कि सिमरी थाना में दर्ज मामले के अभियुक्त आत्म समर्पण करने के उद्देश्य से न्यायालय आया हुआ था. इसी दौरान सादे लिबास में पांच पुलिस वालों ने उसे जबरन ले जाने की कोशिश की. वकील के द्वारा विरोध करने पर पुलिस वाले ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और अभियुक्त को अपने साथ लेकर चले गए. इससे आहत हुए अधिवक्ताओं ने उनका पीछा करते हुए दो लोगों को सड़क पर पकड़ लिया और खींच कर न्यायालय परिसर में ले गए.
जिसके बाद उन्हें न्यायधीश के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सारी जानकारी दी. अधिवक्ता ने कहा कि दरभंगा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के द्वारा इस मामले की संपूर्ण जानकारी उच्च न्यायालय को देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाना अध्यक्ष एचएन सिंह अपने दल बल के साथ न्यायालय पहुंचे और न्यायधीश से मुलाकात कर सारे मामलों की जानकारी ली. न्यायधीश ने बताया कि न्यायालय परिसर से वकील के हाथ से मुजरिम को छीन लेना कहीं से भी उचित नहीं है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP